
Mohan Bhagwat On Mandir-Masjid Row | RSS Chief की बात सुनेंगे हिंदू नेता बनने की कोशिश करने वाले ?
224764
2563________
#mohanbhagwat #rss #hindumuslim
आरएसएस ( RSS ) के प्रमुख मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) ने 'सहजीवन व्याख्यानमाला' में यह कहा कि भारत को एक सद्भावना का आदर्श बनाना चाहिए। उन्होंने मंदिर और मस्जिद के ताजातरीन विवादों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कुछ लोग इन मुद्दों का राजनीतिक लाभ उठाकर खुद को "हिंदुओं का नेता" साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। भागवत ने भारतीय समाज की विविधता पर जोर देते हुए सभी को कानूनों और नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया।
#mohanbhagwat #rss #hindumuslim
コメント