Loading...

कौन थीं महारानी कर्णावती, जिन्होंने सिखाया मुगलों को सबक, जंग के बाद काट दी दुश्मनों की नाक #facts

499 17________

कौन थीं महारानी कर्णावती, जिन्होंने सिखाया मुगलों को सबक, जंग के बाद काट दी दुश्मनों की नाक#facts
महारानी कर्णावती की कहानी शुरू होती है उनके पति और गढ़वाल के राजा महिपत शाह की असमय मृत्यु के बाद। महिपत ने वर्ष 1622 में राजा श्याम शाह के अलकनंदा में डूबकर मर जाने के बाद गद्दी संभाली थी। बहादुर और योद्धा माने जाने वाले महिपत ने मुगलों की सत्ता को चुनौती देने के अलावा तिब्बत जैसी मुश्किल भूमि पर भी तीन बार आक्रमण किया। नौ वर्ष तक राज करने के बाद 1631 में रणभूमि में ही उनकी मौत हो गई। तब उनका बेटा पृथ्वीपत शाह था कुल सात बरस का। राजकाज संभालने का जिम्मा कर्णावती के हिस्से आया।

コメント