
Delhi Election | ₹2100 Scheme: Kejriwal’s Key to Re-Election or a Flop Strategy | CM Atishi Marlena
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार वो मास्टरस्ट्रोक चल दिया, जिसका ऐलान उन्होंने बहुत दिन पहले कर दिया था लेकिन उसे अमली जामा नहीं पहना पाए थे। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना लागू कर दी, जिसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की हर दिल्ली की महिला को 1000 रुपए दिए जाएंगे। ये पैसे सीधे उनके खाते में आएँगे। अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को लुभाने के लिए ये भी ऐलान कर दिया है कि चुनाव बाद इसी योजना के तहत 1000 नहीं बल्कि 2100 रुपये दिए जाएंगे।
लेकिन, सवाल ये है कि क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए ये योजना उसी तरह वर्क करेगी, जिस तरह मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के लिए लाडली बहन योजना ने काम किया या आखिरी मौके पर महाराष्ट्र में लागू हुई लाड़की बहन योजना ने बीजेपी के लिए काम किया।
Arvind Kejriwal announces a ₹1000 monthly scheme for women in Delhi, with a promise to increase it to ₹2100 if re-elected. Is this a game-changing masterstroke to secure another term or just another hollow freebie? Join us as we analyze the implications of this announcement on Delhi’s politics, economy, and voters’ trust. Share your thoughts in the comments below
#delhielection #delhinews #arvindkejriwal #freebies #atishimarlena #delhipolitics #bjpvscongress #bjpvsaap #aap #aapvscongress #kejriwaloncongress #kejriwalarrestnews #kejriwallatestspeech
コメント