Loading...

PM Modi का The Sabarmati Report देखने का मतलब क्या है? #pmmodi #pmnarendramodi #sabarmatireport

5651回視聴・高評価数401 401________

संभल में जो हुआ, उस पर पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा, और ना देश को ये मालूम है कि मस्सिद में मंदिर खोजने की संभल के बहाने हुई नयी शुरुआत पर प्रधानमंत्री मोदी का रुख क्या है, क्योंकि मोदीजी ने राम मंदिर निर्माण के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा था कि अब देश के नवनिर्माण में जुटना चाहिए। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर भी पीएम ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि, सरकार ने अपना पक्ष रखा है। लेकिन, पीएम मोदी ने तमाम जरुरी मुद्दों के बीच द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने का वक्त निकाला, उसके मेकर्स की तारीफ की और कहा ये जा रहा है कि उन्होंने पीएम रहते हुए बीते दस साल में ये पहली फिल्म देखी है, लेकिन जिस अंदाज में द साबरमती रिपोर्ट देखी गई है, क्या वो ये संकेत नहीं देती कि पीएम ने एक फिल्म के पब्लिसिस्ट की तरह काम किया है, और ये कतई गैरजरुरी था।
#pmmodi #thesabarmatireport #modicabinet #vikrantmassey #thesabarmatireportReview #politicalnews #hindinews #cinemanews

コメント