
Stampede At Prayagraj LIVE Updates | Maha Kumbh | CM Yogi | Akhilesh Yadav| PM Modi | Mauni Amavasya
Mahakumbh Stampede News LIVE: प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में मौनी आमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई. महाकुंभ में बुधवार तड़के अमृत स्नान पर भीड़ बढ़ने से संगम नोज पर यह भगदड़ मची. महाकुंभ मेले में अभी संगम तट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है. करीब 8 से 9 करोड़ श्रद्धालु अब भी मौजुद हैं. इस भगदड़ में कई लोगों के मरने की की खबर है. घायलों का अस्पातल में इलाज चल रहा है. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सुबह से करीब चार बार सीएम योगी से बातचीत की है. अमित शाह और जेपी नड्डा भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बहरहाल, एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अखाड़ों के अमृत स्नान पर फिलहाल रोक लग गई है. खुद अखाड़ों ने यह फैसला किया है. बताया जा रहा है कि संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. घायलों को एम्बुलेंस से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया गया,
Courtesy @News24thinkfirst Video
#mahakumbh2025 #MahakumbhStampede #cmyogiadityanath #mauniamavasya #Sangam #prayagrajkumbh #KumbhMela2025 #KumbhMelaStampede #PrayagrajTragedy
コメント