Loading...

Pradosh Vrat 2024: शुभ योग में प्रदोष व्रत, इस विधि से करें शिव परिवार की पूजा #trending #pradosh

194回視聴・高評価数36 36________

#trending #viralshorts #pradosh #vrat #viralvideo #facts #pradoshvrat #2024 #shiv #shiva #vrat
Pradosh Vrat 2024: हर माह में आने वाले प्रदोष व्रत का अपना अलग महत्व होता है। हालांकि भादों माह के प्रदोष को सबसे खास माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह को भगवान गणेश के जन्म से जोड़ा जाता है। इस माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। ऐसे में महादेव की पूजा करना और भी लाभकारी होता है। पंचांग के अनुसार इस साल भादों माह के शुक्ल पक्ष में प्रदोष व्रत 15 सितंबर 2024 को रखा जा रहा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, सुकर्मा योग, अतिगण्ड योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में शिव-परिवार की पूजा करने से सभी दुखों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में आइए प्रदोष व्रत पूजा विधि के बारे में जानते हैं।

コメント