
Mangalvaar Ko Kyu Kaha Jata Hai Hanuman Ji Ka Din?
43回視聴・高評価数0
0________
भक्तों के लिए अपने भगवान को याद करने और उनकी आराधना करने के लिए वैसे तो हर दिन ही समान होता है, लेकिन हफ्ते के सातों दिनों में किसी न किसी भगवान को समर्पित किया जाता है। कहते हैं कि विशेष दिनों पर उन भगवान की पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है। मंगलवार (Tuesday) का दिन भगवान राम के परमभक्त और पवन पुत्र बजरंगबली (भगवान हनुमान) का दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि बजरंगबली की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है, उसके हनुमान जी सारे कष्ट हर लेते हैं।#mangalvaar #bajrangbali #hanuman #hanumanchalisa #hanumanji #bhakti #hindu #hindi
コメント