
Is Modi government scared of Diljeet Dosanjh's movie Punjab 95 ? | Punjab News | Sikh Community
#diljeetdosanjh #punjab95 #narendramodi #diljitdosanjh #movie #diljit #Panjab95 #modigovt #modi #arjunrampal #punjabifilms #kanganaranaut #emergencymovie #censorship #censorboard #cbfc #jaswantsinghkhalra #जसवंतसिंहखालड़ा
क्या नए साल के पहले दिन दिलजीत दोसांझ कई सिख नेताओं को नाराज़ कर इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे ताकि अपनी फिल्म पंजाब-95 को भारत में रिलीज करा सकें। क्या बीजेपी सांसद कंगना रनौत को भारी नुकसान की आशंका के बीच जिस तरह अपनी फिल्म इमरजेंसी को रिलीज करना पड़ा, अब दिलजीत दोसांझ को भी यही करना होगा और क्या सेंसरबोर्ड अब पहले से ज्यादा सख्त हो गया है, और किसी कीमत पर ऐसे किसी सीन को पर्दे पर नहीं लाना चाहता, जो विवाद की वजह बने या आज का सच ये है कि सरकार भले अभिव्यक्ति की आजादी का गान गाए लेकिन फिल्मों के जरिए उठने वाले किसी विवाद को हवा नहीं देना चाहती, और फिर चाहे इसके लिए किसी भी फिल्म में कितने भी कट्स क्यों ना लगाने पड़ें और फिर चाहे प्रभावित होने वाला शख्स उनकी पार्टी का ही सांसद क्यों ना हो या दिलजीत दोसांझ ही क्यों ना हो, जिनकी तारीफ में खुद पीएम कसीदे पढ़ते हैं।
Follow Meenakshi Kandwal on X- @MinakshiKandwal
Facebook- @MeenakshiKandwalMK
Instagram- @meenakshikandwal
Join this channel to get access to perks:
youtube.com/channel/UCDgYTQc6KVwh8sVw7ITuaBA/join
コメント