
क्षीरसागर में काले शेषनाग परक्यों शांत मुद्रा में बैठेहैं भगवानविष्णु?जानें #facts #mythologygyan
512
65________
क्षीर सागर में काले शेषनाग पर क्यों शांत मुद्रा में बैठे हैं भगवान विष्णु? #facts #mythologygyan
शेषनाग, भगवान विष्णु के परम भक्त हैं. वे नागराज थे और ऋषि कश्यप और कद्रू के सबसे बड़े पुत्र थे. शेषनाग ने राजपाट छोड़कर भगवान विष्णु की सेवा की थी. शेषनाग, भगवान विष्णु के साथ-साथ उनके अवतारों में भी उनका सहयोग करते रहे.
शेषनाग से जुड़ी कुछ खास बातें:
शेषनाग, ब्रह्मांडीय महासागर का प्रतीक हैं.
शेषनाग, भगवान विष्णु की ऊर्जा के प्रतीक हैं.
शेषनाग ने अपनी माता कद्रू और भाइयों को छोड़कर गंधमादन पर्वत पर तपस्या की थी.
शेषनाग की कठोर तपस्या से ब्रह्मा जी प्रसन्न हुए थे और उन्हें वरदान मांगने को कहा था.
शेषनाग ने त्रेता युग के राम अवतार के साथ लक्ष्मण का अवतार लिया था.
शेषनाग ने द्वापर युग के कृष्ण अवतार के साथ बलराम का अवतार लिया था.
コメント